HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Big Breaking: घर में ही लगा था जुए का फड़ और...

Bageshwar Big Breaking: घर में ही लगा था जुए का फड़ और पुलिस पहुंच गई, 2.81 लाख रुपये की नगदी के साथ 06 लोग गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां एसओजी व कोतवाली पुलिस संयुक्त टीम ने एक घर में दविश देकर 06 लोगों को जुआ खेलते रंगेहाथों दबोचा। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियो के कब्जे से लगभग 2.81 लाख रुपये की नगदी व ताश की दो गड्डियां बरामद हुई है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बागेश्वर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की साझा टीम चेकिंग पर निकली थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर टीम ने मानीखेत में एक घर में दविश दी, जहां जुआ चल रहा था। टीम ने कैलाश राम पुत्र अजब राम निवासी बानरी, मण्डलसेरा, बागेश्वर, विनोद सिंह शाही पुत्र रतन सिंह निवासी असों, गोलना, थाना कपकोट, महेश चन्द्र सिंह पुत्र दीवान सिंह परिहार, निवासी खोली, कोतवाली बागेश्वर, प्रमोद कुमार पुत्र धर्म लाल, निवासी तहसील रोड बागेश्वर, सुनील सिंह पुत्र प्रयाग सिंह, निवासी नुमाईशखेत, बागेश्वर, योगेश गोस्वामी पुत्र प्रताप गिरी गोस्वामी, निवासी मानीखेत, कोतवाली बागेश्वर को जुआ खेलते पकड़ लिया। यह जुआ आरोपी योगेश गोस्वामी के घर मानीखेत में चलाया जा रहा था।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 02 ताश गड्डी तथा 2,81,700 रूपये बरामद किये। उक्त 06 आरोपियों को मौके से ही बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनके विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

संयुक्त टीम में पुलिस के क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, आरक्षी मनोज देवड़ी, सुनील कुमार, प्रदीप बजेली, एसओजी से निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, उप निरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला, आरक्षी राजेश भट्ट, नरेंद्र गोस्वामी, चंदन कोहली, गिरीश बजेली व इमरान खान आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments