इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट में छात्र संख्या व संसाधनों में बढ़ोत्तरी होः रविनाथ

विद्यालयी शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा सचिव पहुंचे द्वाराहाटरानीखेत में योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः उत्तराखण्ड शासन विद्यालयी शिक्षा एवं तकनीकी…

इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट में छात्र संख्या व संसाधनों में बढ़ोत्तरी होः रविनाथ

विद्यालयी शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा सचिव पहुंचे द्वाराहाट
रानीखेत में योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः उत्तराखण्ड शासन विद्यालयी शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने कहा है कि विपिन चन्द्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में छात्र संख्या और संसाधनों में बढ़ोत्तरी की जाए। उन्होंने इंजीनियरिंग कालेज में अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। सचिव रविनाथ रामन गुरूवार को जनपद भ्रमण के तहत द्वाराहाट व रानीखेत पहुंचे और बाद में राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

उत्तराखण्ड शासन विद्यालयी शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने गुरूवार को अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के तहत विपिन चन्द्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कालेज मंे पेयजल व सिविल कार्यों, लैब, फेकल्टी, छात्रावास, कम्प्यूटर लैब सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की और निदेशक को निर्देश दिये कि कालेज में छात्र संख्या बढ़ाई जाय। उन्हांेने कालेज में संसाधनों की बढ़ोत्तरी के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जाय और सुविधाओं को अधिक प्रभावी बनाया जाय। उन्होंने कालेज के विभिन्न विभागों, लैब, हॉस्टल, पॉलीटेक्निक आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक प्रो़. केकेएस मेर ने संस्थान से संबधित समस्याओं व संस्थान में होने वाले कार्यों को पावर पांइट से समझाया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, प्रो़. अजीत सिंह, डा. ललित गढ़िया, निखिल उपाध्याय सहित प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा, पेयजल, सड़क आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

विद्यालयी शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने रानीखेत पहंुचकर राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा व वर्चुअल कक्षाओं, पीएम श्री योजना सहित अन्य संचालित कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जाय। साथ ही जल जीवन मिशन योजना में आड़े आ रही वन भूमि संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये समिति गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों कहा कि जनपद स्तरीय समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर किया जाए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पेयजल, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम पोषण मिशन, मुख्यमंत्री घोषणा, जिला योजना, राज्य योजना केन्द्र वित्त पोषित योजना की विभागवार समीक्षा की और तत्संबंधी निर्देश दिए। सचिव ने मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी विनीत तोमर से जनपद में संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति से जनपद प्रभारी सचिव को जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *