चम्पावत। आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए चम्पावत जनपद में भी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री राजेश बिष्ट के नेतृत्व में पहुंची उनकी पूरी टीम ने लोहाघाट विधानसभा के पाटी विकासखंड में ग्राम पंचायत गागर में लोगों को आम आदमी पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी द्वारा देश की राजधानी दिल्ली के विकास में पार्टी द्वारा दिए जा रहे योगदान की जानकारी दी।
उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा दिए गए संदेश को घर-घर और जन-जन तक पहुचाने के संकल्प के साथ एक लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में गागर ग्राम पंचायत क्षेत्र के अलावा अन्य ग्राम सभाओं के ग्रामीणो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बताया की वे पिछले बीस वर्षों से क्षेत्र की मूलभूत सुविधाए जैसे की स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार और पलायन जैसी समस्याओं से आज भी जूझ रहे है। इस कार्यक्रम में पार्टी के युवा कार्यकर्ता विक्रम कठेत, जीवन बिष्ट, विक्की बहुगुणा, धीरज मेहता, भावेश बिष्ट, राकेश बिष्ट, मनोज कठेत, पूर्व ग्राम प्रधान रतन सिंह बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।