नालागढ़ : बीबीएन में दर्जनों गांव ऐसे भी जिनका सड़क से जुड़ना बना हुआ है सपना, सीएम को भेजा ज्ञापन
नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत जुगाड़ी पंचायत के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों का सड़क से जुड़ना आज भी सपना बना हुआ है इसी के चलते जुखडी पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले एसड़ीएम नालागढ़ से मिला। एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन दिया गया है। जिसमें सरकार से मांग की गई है कि जुखाडी पंचायत और उसके साथ दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला ढुंगी प्लेट मार्ग का निर्माण कार्य 2017 से बंद पड़ा है और ठेकेदार बीच में ही निर्माण कार्य छोड़ कर चला गया है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया है कि उनके सड़क लिंक मार्ग तक चार-पांच किलोमीटर का रास्ता है जो कि जंगल से होकर जाना पड़ता है। इसके चलते जब कोई बीमार हो जाता है तो उसे चारपाई पर उठाकर सड़क तक लाना ही काफी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसके चलते कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि अगर 45 दिन के भीतर सड़क के निर्माण का कार्य शुरू नहीं करवाया गया तो ग्रामीण मजबूर होकर सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।