ईई को सौंपा ज्ञापन, चंद लोगों को लाभ पहुंचाने की शिकायत
मार्ग का निर्माण नगर निगम के इस्टीमेट के आधार पर हो
हल्द्वानीः यहां आरके टैंट हाउस रोड में सौड़ विहार के सामने आरसीसी मार्ग के निर्माण को लेकर आपत्ति दर्ज हुई है। एक महिला ने लोनिवि के ईई को ज्ञापन सौंपकर इस निर्माण में भेदभाव होने की आशंका जताई है और मार्ग का निर्माण नगर निगम हल्द्वानी द्वारा तैयार इस्टीमेट के अनुसार किए जाने का अनुरोध किया है।
यहां बड़ी मुखानी क्षेत्र के धर्मा विहार हल्द्वानी, जिला नैनीताल निवासी लीला पांडे पत्नी षष्टी दत्त पांडे ने लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि उन्होंने सौड़ विहार के सामने आरके टैंट हाउस रोड हल्द्वानी में स्थित उनके प्लाट के सम्मुख सड़क आरसीसी मार्ग के निर्माण के लिए नगर निगम हल्द्वानी में आवेदन किया था। यह आवेदन मेयर, नगर निगम हल्द्वानी को 16 नवंबर 2022 को दिया गया था। श्रीमती पांडे ने ज्ञापन में बताया है कि इस आवेदन का संज्ञान लेते हुए नगर निगम हल्द्वानी ने इसका इस्टीमेट भी तैयार किया था, जिसके निर्माण का दायित्व लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को सौंपा गया है।
इस मामले में लीला पांडे को अंदेशा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य में पक्षपात हो रहा है और उनके संज्ञान में आया है कि चंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा तैयार इस्टीमेट से हटकर निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता से अनुरोध किया है कि इस मार्ग के निर्माण में किसी तरह का पक्षपात नहीं होने दिया जाए और मार्ग का निर्माण नगर निगम द्वारा तैयार इस्टीमेट के आधार पर ही कराया जाए।