NainitalUttarakhand

हल्द्वानी के महिंद्रा शोरूम में लाखों की चोरी, दो क्विंटल की तिजोरी ही उठा ले गए चोर

हल्द्वानी समाचार | रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम से तीन चोर रुपये से भरी दो क्विंटल की तिजोरी बेहद शातिरना अंदाज में उठा ले गए। तिजोरी में 20 से 30 लाख रुपये होने की बात कही जा रही है। पुलिस और एसओजी की टीम ने रविवार को शोरूम का जायजा लिया। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी साक्ष्य जुटाए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने शोरूम मालिक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पालम सिटी निवासी संजय अग्रवाल का रामपुर रोड पर बजरंग मोटर्स के नाम से महिंद्रा के चौपहिया वाहनों का शोरूम है। शनिवार शाम करीब नौ बजे स्टाफ शोरूम बंद कर गया। रविवार सुबह नौ बजे शोरूम खुला और संजय अग्रवाल सुबह साढ़े नौ बजे ऑफिस पहुंचे। 10 बजे ऑफिस ब्वाय उनका केबिन खोलने पहुंचा तो दरवाजे का लॉक टूटा था। वह भागते हुए नीचे आया और उसने ताला टूटा होने की जानकारी दी। संजय ऊपर पहुंचे तो देखा रूम से तिजोरी गायब थी।

मौके पर तिजोरी को घसीटकर ले जाने के निशान थे। संजय अग्रवाल की सूचना पर यातायात नगर पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल की। सीसीटीवी देखने पर तीन चोर सीढ़ी चढ़ते हुए नजर आए। एसओजी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी साक्ष्य जुटाए।

वारदात में पांच से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका

चोरी की वारदात में करीब पांच लोगों के शामिल होने की आशंका पुलिस जता रही है। घटना के दौरान तीन चोर शोरूम में दाखिल हुए थे। बाद में चोरी का सामान ले जाने के लिए सीसीटीवी में एक कार आती दिख रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तिजोरी ले जाने के लिए कुछ चोर पहले से बाहर होंगे।

हाथ में दस्ताने, मुंह में मास्क, सिर बांधे हुए थे चोर

चोरों ने शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के लिए उन्होंने हर पैंतरा अपनाया। चोर वारदात के दौरान हाथ में दस्ताने, मुंह में मास्क और सिर पर मफलर बांधे हुए थे। उनके हाथ में बड़ा हथौड़ा, कटर, सब्बल था। अंदर चलने की आवाज सुरक्षा गार्ड तक न चली जाए, इस कारण वे नंगे पैर अंदर दाखिल हुए। सीसीटीवी में तीनों चोर नंगे पैर जाते दिख रहे हैं।

चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले शोरूम की बारीकी से रेकी की थी। चोरी को जिस शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया है इससे साफ पता चलता है कि शोरूम का कोई व्यक्ति भी इसमें शामिल हो सकता है। चोरों को ये जानकारी भी थी कि तीन दिन से बैंक में कैश जमा नहीं हुआ है। ऐसे में मोटा कैश हाथ लग सकता है। चोर शोरूम के किनारे से वर्कशॉप की लगती हुई खिड़की से दाखिल हुए। यहां का सीसीटीवी लंबे समय से खराब है। उन्हें ये पता था कि मालिक के कमरे के अलावा कहीं भी लॉक नहीं लगता है।

चोर जिस खिड़की से अंदर दाखिल हुए उस खिड़की का लॉक भी लंबे समय से टूटा था। यहां से वह कांच की खिड़की सरकाते हुए अंदर दाखिल हुए। यहां लगी कुर्सी में चोरों के जूते के निशान साफ दिख रहे हैं। घटना की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर पीछे की खिड़की से दाखिल हुए। वहां से गोदाम के किनारे से होते हुए सीढ़ी चढ़कर शोरूम मालिक के कमरे में दाखिल हुए। यहां दरवाजा तोड़ा और तिजोरी खोलने की कोशिश की। तिजोरी नहीं खुलने पर उसे खींचकर 25 मीटर दूर तक ले गए और दूसरी खिड़की के रास्ते शोरूम के पास बन रहे निर्माणाधीन भवन की छत पर फेंक दी। फिर छत में रगड़ते हुए भवन के आगे तक ले गए। यहां से खेत में तिजोरी फेंकी।

इसके बाद निर्माणाधीन छत की सीढ़ी से नीचे उतरे। कार में तिजोरी रखकर फरार हो गए। तिजोरी इतनी भारी थी कि उसे रगड़ने और खेत में फेंकने के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। उधर चोरों ने एक कैशियर की मेज की दराज चेक की। हालांकि यहां उन्हें पैसा नहीं मिला। शोरूम मालिक के कमरे में चोरों ने तिजोरी की चाभी ढूंढने के लिए अलमारी के दराज की छानबीन की लेकिन उन्हें चाभी नहीं मिली।

दो सुरक्षा गार्ड तैनात, नहीं लगी भनक

शोरूम में दो सुरक्षा गार्ड रखे गए हैं जो रात की चौकीदारी करते हैं। हालांकि चोर शोरूम में पीछे के रास्ते दाखिल हुए। उन्होंने दरवाजे के अलावा कुछ नहीं तोड़ा। इस कारण गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह शोरूम खुलने के बाद ही चोरी का पता चल पाया।

भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ ने बताया कि, चोरी के मामले में तहरीर मिलने के बाद अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मौका मुआयना भी कर लिया है। तहरीर में अभी इसका उल्लेख नहीं किया गया है कि तिजोरी में कितने पैसे थे। शोरूम मालिक ने अकाउंटेंट से तिजोरी में रखे कैश के बाबत पड़ताल कर कैश की जानकारी देने की बात कही है।

हल्द्वानी : दिन में हुई रात, आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती