HomeHimachalबीबीएन ब्रेकिंग : घर के बाहर खड़ी बुलेट को लेकर रफूचक्कर हुए...

बीबीएन ब्रेकिंग : घर के बाहर खड़ी बुलेट को लेकर रफूचक्कर हुए चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

बीबीएन। हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं। यह गिरोह आए दिन किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहा है ताजा मामला बरोटीवाला बाजार का है। जहां पर 10 अक्टूबर की रात करीबन पौने ग्यारह बजे बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य बाजार में आते हैं और बाजार से एक बुलेट बाइक को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। जिस घर के बाहर से चोर गिरोह के दोनों सदस्यों द्वारा बाइक चोरी किया गया उस घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे थे और यह चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि बरोटीवाला बाजार से 10 अक्टूबर की रात करीबन 10:45 बजे दो चोर गिरोह के सदस्य एक घर के बाहर जहां बुलेट बाइक और अन्य वाहन खड़े थे तो जैसे ही दोनों वहां पहुंचे तो उनके द्वारा पहले पूरी रैकी की गई और एक व्यक्ति बुलेट बाइक की ओर बढ़ा और उसके ऊपर पड़ा कुछ सामान उसके द्वारा नीचे फेंका गया उसके बाद दूसरा व्यक्ति भी बाइक के पास आ गया और दोनों ने बाइक को पहले आगे किया गया और उसके बाद बाइक को पीछे धकेल कर सड़क की ओर ले गए। उसके बाद एक व्यक्ति बाइक पर बैठ गया और दूसरा व्यक्ति उसे धक्का लेकर नीचे तक ले जाता गया। उसके बाद दोनों लोग बाइक पर बैठकर फरार हो गए ।

यह चोरी की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी जांच में जुट गई है। इससे पहले भी बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है, लेकिन अभी भी चोर गिरोह के सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस बारे में जब हमने पीड़ित संजू गिरी से बात की तो उसने बताया कि वह अपने घर के बाहर बाइक खड़ा करके घर चला गया था और सुबह देखा तो बाइक गायब थी। उसने बताया कि जब वह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने लगा तो उसमें देखा गया कि दो व्यक्ति उसके बाइक को चोरी करके भाग रहे हैं।

पीड़ित का कहना है कि इसके बाद उसने पुलिस थाना बरोटीवाला में जाकर एक शिकायत दी है और पुलिस से मामले में जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। संजू का कहना है कि 4 साल पहले उसका एक पंजाब नंबर का बुलेट चोरी हुआ था लेकिन उसका भी आज तक कोई पता नहीं चल पाया है।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे Link

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub