ब्रेकिंग : आस्था के केंद्र देवी मंदिर में चोरी, दरवाजे का ताला तोड़ दाखिल हुए चोर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। यहां तक की चोर देव मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे। गत रात्रि यहां…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। यहां तक की चोर देव मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे। गत रात्रि यहां भरी बसावत वाले नयालखोला मुहल्ले मे स्थित कालिका मंदिर में मुख्य गेट (दरवाजे) का ताला तोड़ चोरों ने यहां सेंध लगा दी। चोर दानपात्र का ताला तोड़ समस्त दान राशि ले गए हैं, वहीं मंदिर के भीतर भी दाखिल होकर चोरी की गई है।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा के नयालखोला मोहल्ले में एक पुराना देवी मंदिर है, जो क्षेत्रवासियों के लिए अपार आस्था का केंद्र है। सुबह—शाम यहां पूजन होता है। आज सुबह जब मंदिर में पुजारी पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा देख वह हक्के—बक्के रह गये। जब भीतर दाखिल हुए तो पाया कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ था तथा मंदिर के भीतरी कक्ष में भी सामान इधर—उधर बिखरा था। ज्ञात रहे कि गत वर्ष भी इसी मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। मामले का खुलसा नहीं होने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं।

मोहल्ले के नागरिकों ने बताया कि अज्ञात चोर दानपात्र से सारे पैसे भी निकाल ले गए हैं। एक साल पहले भी यहां ताला तोड़कर चोरी की गई थी। चोरों की हिम्मत का पता इसी बात से लगता है कि भरे मोहल्ले में मंदिर होने के बाद भी घटना को अंजाम दिया गया। आस्था के केंद्र होने के कारण इस घटना से सभी भक्तों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही चोरों को पकड़ने की अपील की है, ताकि भविष्य ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाये। रोष जाहिर करने वालों में संतोष नयाल, जगदीश वर्मा, हरीश सतवाल, नीरज चौहान, सुनील नयाल, महेंद्र सिंह, चंदन सिंह, शिब्बू नयाल आदि शामिल हैं। इधर ललित मोहन बिष्ट व आनंद सिंह द्वारा अल्मोड़ा कोतवाली में चोरी की वारदात की जानकारी देते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *