अल्मोड़ा ब्रेकिंग : पकड़ा गया नयालखोला देवी मंदिर का चोर, हिजामं ने जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां नयालखोला स्थित कालिका मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। जिस…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

यहां नयालखोला स्थित कालिका मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। जिस पर हिंदू जागरण मंच ने थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज धारानौला संजय जोशी सहित पुलिस टीम का अभार जताया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। इस दौरान वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अंशुल कुमार आर्य, उम्र 21 वर्ष पुत्र मनोज कुमार निवासी धोनी मन्दिर, राजपुरा, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक के पास से चोरी किये गए करीब 600 रुपए कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

इधर हिंदू जागरण मंच ने यहां नगर के नयालखोला स्थित कालिका मंदिर में हुई चोरी की घटना की तीखे शब्दों में आलोचना करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया है। हिजामं के जिलाध्यक्ष अभय साह ने यहां जारी बयान में कहा कि मंदिर हिंदुओं की अपार आस्था के केंद्र हैं और ​यदि बेखौफ चोर भरे मोहल्लों में दाखिल होकर इस तरह की वारदातें कर देते हैं तो इससे निंदनीय बात कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि नयालखोला में देवी मंदिर श्रद्धा का केंद्र है और चोरों ने यहां दाखिल होकर मंदिर की पवित्रता भी नष्ट की है। उन्होंने कहा चोर ने देवी मंदिर को भी अस्त—व्यस्त किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन का इस घटना का शीघ्र खुलासा करने पर आभार जताया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धारानौला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय जोशी, उप निरीक्षक मोनी टम्टा, कांस्टेबल खुशाल राम, हिमांशू और आनन्द नबियाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *