अल्मोड़ा: महाराष्ट्र से भटका युवक पातलीबगड़ पहुंचा, पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया

— संदिग्ध रूप से भटकते मिला मानसिक रूप से कमजोर यह युवक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मानसिक रूप से कमजोर एक युवक महाराष्ट्र से अल्मोड़ा जनपद…

— संदिग्ध रूप से भटकते मिला मानसिक रूप से कमजोर यह युवक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मानसिक रूप से कमजोर एक युवक महाराष्ट्र से अल्मोड़ा जनपद पहुंच गया। जो परिजनों से खफा होकर घर से निकल गया और भटकते हुए अल्मोड़ा पहुंच गया। यह युवक संदिग्ध परिस्थितियों में सोमेश्वर थानांतर्गत पातलीबगड़ क्षेत्र में घूमता पुलिस को मिला। पुलिस ने पूछताछ करते हुए उसके परिजनों से संपर्क साधा और इसके बाद अगले दिन पुणे से उसके चाचा यहां पहुंचे और युवक को उनके सुपुर्द किया गया।

हुआ यूं कि 7 फरवरी 2023 को थाना सोमेश्वर पुलिस को पातलीबगड़—कोसी क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक घूमता दिखाई दिया। उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम उमेश चौधरी पुत्र चुन्नीलाल चौधरी, निवासी हडपसर, थाना मुंडवा, पुणे महाराष्ट्र बताया और उसने बताया कि वह घर से नाराज होकर अल्मोड़ा पहुंचा है। थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी ने उसके परिजनों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है, जिसे लेने वह सोमेश्वर उत्तराखंड आ रहे हैं। युवक को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर ठहराया गया और उसके खानपान की व्यवस्था की गयी।

इसके बाद गत दिवस युवक के चाचा जीवाराम चौधरी पुणे महाराष्ट्र से सोमेश्वर पहुंचे, तो पुलिस ने युवक को सकुशल उनके सुपुर्द किया। युवक के चाचा ने बताया कि भतीजे उमेश के अचानक घर से चले जाने से परिजन काफी परेशान चल रहे थे। सोमेश्वर में जैसे ही उसके मिलने की सूचना प्राप्त हुई, तो सभी परिजनों ने राहत की सांस ली। उन्होंने इस सहयोग के लिए उत्तराखंड पुलिस की सराहना की और आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *