HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: युवक ने सरयू नदी में लगाई छलांग, बहकर लापता

Bageshwar Breaking: युवक ने सरयू नदी में लगाई छलांग, बहकर लापता

  • लोगों ने लहरों से जूझता देखा, कोई बचा नहीं पाया
    सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

    रविवार को नगर के ट्रामा सेंटर के पास सरयू पुल से युवक ने उफनती सरयू नदी में छलांग लगा दी। कुछ देर तक युवक नदी की लहरों से जूझता दिखाई दिया, लेकिन नदी के तेज बहाव मे बह गया। पुलिस और फायर विभाग की टीम सरयू में युवक की खोजबीन में जुट गई।

तहसीलदार बागेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने सरयू नदी पर बने झूला पुल से नदी में कूद मारी, जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक वह सरयू नदी के तेज बहाव में बह चुका था। लोगों ने युवक को नदी में तैरते, लहरों से जूझते और फिर बहते देखा, लेकिन उफनती नदी में कूदकर उसे बचाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया। जल पुलिस ने छल्ले डालकर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि युवक बहकर काफी दूर निकल गया है। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम खोजबीन कर रही है। तहसीलदार बागेश्वर ने बताया कि आज पूर्वाह्न तहसील बागेश्वर अंतर्गत बागनाथ मंदिर को नुमाइश खेत से जाने वाले पुल से पवन पुत्र भगत राम निवासी निकट ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल ने सरयू नदी में कूद मारी गई है। स्थानीय पूछ्ताछ से बताया गया है, उक्त व्यक्ति का मानसिक रूप से अस्वस्थ होना बताया गया है।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments