सराहनी : हल्द्वानी का यह school कोरोना काल में भी कायम रखे है उच्च शैक्षिक स्तर, वैंडी स्कूल ने निभाया Quality Education का वायदा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी कोरोना काल में जहां समस्त शिक्षण संस्थान बंद हैं वहीं ऐसी विषम परिस्थितियों में शिक्षाविदों के समक्ष बच्चों के पठन—पाठन कार्य में…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

कोरोना काल में जहां समस्त शिक्षण संस्थान बंद हैं वहीं ऐसी विषम परिस्थितियों में शिक्षाविदों के समक्ष बच्चों के पठन—पाठन कार्य में निरंतरता बनाये रखना किसी चुनौती से कम नही है। इन हालातों में हल्द्वानी के वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जिस तरह से अपने उच्च शैक्षिक स्तर को बनाये रखा है वह एक बड़ी मिसाल है।

यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!

उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष मार्च माह में लंबे समय तक लॉकडाउन से छात्र—छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई। हालांक आनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य हुए पर बच्चों को विद्यालय बंद होने से काफी दिक्कतें भी पेश आई। बाद में जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो कुछ विद्यालय अल्प समय के लिए ही खुल पाये। आज पुन: covid curfew के दौरान लॉकडाउन जैसे ही हालात बने हुए हैं।
इन हालातों में भी यदि हल्द्वानी की बात करें तो वैंडी स्कूल ने संपूर्ण कोरोना काल में अपनी क्वालिटी एजुकेशन को बनाये रखा है।
विद्यालय प्रबंधक विकल बवाड़ी ने कहा कि वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सतत संलग्न है। बीते पूरे साल बच्चों को विद्यालय जाने का अवसर नहीं मिला फिर भी विद्यार्थियों एवं गुरूजनों के पारस्परिक सहयोग एवं
प्रयासों से वर्ष भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उत्तराखंड : 25 मई तक बढ़ाया जा सकता है covid curfew, फिलहाल जारी नही हुआ है कोई लिखित आदेश, आज देर शाम तक लिया जायेगा निर्णय

सामाजिक दूरियों का इससे बेहतर नज़ारा क्या हो सकता है कि गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण तो विद्यालय में किया गया परंतु गूगल मीट के माध्यम से पूरे विद्यालय के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा समय-समय पर गतिविधियां हुई और कई सुखद अनुभव विद्यार्थियों की स्मृतियों में सदैव के लिए दर्ज हो गए।

विभिन्न प्रकार की सह शैक्षणिक कियाओं जैसे, लोक नृत्य, क्राफ्ट संबंधी प्रशिक्षण, वीडियो बनाना, प्रात: कालीन शारीरिक व्यायाम, योगाभ्यास आदि होना।

विद्यालय प्रबंधक विकल बवाड़ी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक हर चुनौती के लिए तैयार हैं। बच्चों का सम्पूर्ण विकास किसी भी तरह से रूकना नहीं चाहिए।

Big News : उत्तराखंड में रूप बदल रहा कोरोना, दर्जन भर से ज्यादा Variant ढ़ा रहे कहर, पढ़िये पूरी ख़बर….

ब्रेकिंग न्यूज़ : श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

तूफ़ान ‘ताउ ते’ अपडेट : आज रात गुजरात तट से टकराने की आशंका, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *