सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
पूर्व सीएम हरीश रावत की लालकुआं विधानसभा अंतर्गत बेरीपड़ाव में हुई जन सभा आज चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसका कारण लालकुआं से प्रबल दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश की आज मंच पर हरीश रावत के साथ खास नजदीकियां रहीं।
आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रस्तावित प्रत्याशियों की एक सूची सोशल मीडिया में दो रोज पूर्व वायरल हुई। जिसमें कई प्रत्याशियों के नाम काफी चौंकाने वाले हैं। जैसे अल्मोड़ा से बिट्टू कर्नाटक और लालकुआं से सुमित हृदयेश। दरअसल, आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत बेरीपड़ाव में जनसभा थी। इस जनसभा में कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश न केवल शामिल हुए बल्कि मंच में रावत के ठीक बगल में बैठे नजर आए। इस दौरान सुमित के समर्थकों ने हरीश रावत का स्वागत भी किया। (ख़बर जारी है, आगे पढ़िये)
वहीं लालकुआं से प्रबल दावेदार माने जाने वाले पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल मंच में नजर नहीं आए। दूसरे दावेदार हरेंद्र बोरा की माता का निधन होने के कारण उनका आना संभव नहीं था। हालांकि उनके समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे थे। दो अन्य महिला दावेदार संध्या डालाकोटी और बिना जोशी भी सुमित के बाद ही बैठी नजर आईं। बहरहाल गुरुवार को बेरीपड़ाव की सभा में सुमित की मौजूदगी पार्टी नेताओं में चर्चा का विषय बना रहा। जनसभा के दौरान सुमित की हरीश रावत से करीबी के मायने राजनैतिक विशलेषक अपने—अपने अनुसार लगा रहे हैं।
नीचे हम सोशल मीडिया में कांग्रेस के कथित रूप से प्रस्तावित 38 प्रत्याशियों की वायरल सूची दे रहे हैं। सीएनई इस सूची की पुष्टि नहीं करता है।
1 बाजपुर— यशपाल आर्य
2 बद्रीनाथ— राजेन्द्र भंडारी
3 थराली— जीत राम आर्य
4 केदारनाथ— मनोज रावत
5 प्रतापनगर— विक्रम नेगी
6 चकराता— प्रीतम सिंह
7 विकासनगर— नवप्रभात
8 सहसपुर— आर्येन्द्र शर्मा
9 धर्मपुर— दिनेशअग्रवाल
10 डोईवाला— हीरा सिंह बिष्ट
11 भगवानपुर— ममता राकेश
12 कलियर— फुरकान अहमद
13 मंगलौर— काजी निजामुद्दीन
14 लक्सर— हाजी तस्लीम
15 पौड़ी— नवल किशोर
16 श्रीनगर— गणेश गोदियाल
17 कोटद्वार— सुरेंद्र नेगी
18 डीडीहाट— प्रदीप पाल
19 पिथौरागढ़— मयूख महर
20 गंगोलीहाट— नारायण राम आर्य
21 कपकोट— ललित फर्स्वाण
22 द्वाराहाट— मदन बिष्ट
23 रानीखेत— करन महरा
24 गंगोत्री— विजयपाल सजवाण
25 जागेश्वर— गोविंद कुंजवाल
26 लोहाघाट— खुशाल सिंह
27 चंपावत— हेमेश खर्कवाल
28 नैनीताल— संजीव आर्य
29 हल्द्वानी— दीपक बल्यूटिया
30 रामनगर— हरीश रावत
31 लालकुआं— सुमित ह्रदयेश
32 भीमताल— दान सिंह भंडारी
33 किच्छा— तिलक राज बेहड़
34 नानकमत्ता— गोपाल राणा
35 खटीमा— भुवन कापड़ी
36 कालाढूंगी— भोला दत्त भट्ट
37 सल्ट— रणजीत रावत
38 अल्मोड़ा— बिट्टू कर्नाटक