बागेश्वर: थाकला के ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय को सुनाया दुखड़ा

✍️ ज्ञापन सौंपा और मांगी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व पानी की सुविधाएं सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: क्षेत्र की समस्याओं का निदान नहीं होने से थाकला के…

थाकला के ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय को सुनाया दुखड़ा


✍️ ज्ञापन सौंपा और मांगी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व पानी की सुविधाएं

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: क्षेत्र की समस्याओं का निदान नहीं होने से थाकला के ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पेयजल की समस्या का समाधान करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

थाकला के ग्राम प्रधान देवीदत्त पाठक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन दिया। कहा कि कंठेस्वर, थाकला-चौखुटिया मोटर मार्ग का मिलान नहीं हो सका है। कोहिना-पोखरी-गैरखेत मोटर मार्ग भी अधर में लटका है। नौगांव-चमोली-गैरखते मोटर मार्ग भी अधूरा है। अमोली-महरपानी-बाड़ीखेत मोटर मार्ग की सुध नहीं है। मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाया जाए। कटिंग की गई सड़कों पर डामरीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि कोटतुलारी नहर सड़क कटिंग से ध्वस्त हो गई है। किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा है।

उन्होंने नहर का जीर्णाेद्धार कराने की मांग की। देवनाई अस्पताल का उच्चीकरण, ऐलोपैथिक अस्पताल की स्थापना तथा 10 हजार लोगों के उपचार की सुविधा देने की मांग की। जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटारकोट का प्रातीयकरण तथा उच्चीकरण नहीं होने से नाराजगी व्यक्त की। पेयजल लाइनों की देखरेख के लिए चौकीदार की नियुक्ति तथा पुरानी योजनाओं का जीर्णोद्वार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान हरीश तिवारी, रोहित तिवारी, नीमा देवी, दीपा देवी, खष्टी देवी, गोविंद बल्लभ, पुष्पा तिवारी, कुंदन तिवारी, पूरन तिवारी, दयाल पाठक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *