सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सकीड़ा के ग्रामीणों का हरेला पर्व पर भी धरना जारी रहा। उन्होंने गांव के लिए चार साल पूर्व स्वीकृत मोटर मार्ग नहीं बनने पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण वह आंदोलित हैं।
शुक्रवार को सकीड़ा के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व होने के बावजूद भी वह अपने बच्चों से दूर हैं। जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की अनदेखी के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व सड़क स्वीकृत हुई और सर्वे की गई। लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि गांव की वन पंचायत से सड़क बननी है और अनापत्ति प्रमाणपत्र भी विभाग को दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। उनसे मिलने तक कोई नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क का निर्माण शीघ्र नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करेंगे। इस दौरान विक्रम कुमार, अजय कुमार, महेश चंद्र, मनीष कुमार, धीरज कुमार, मनोज कुमार, प्रकाश चंद्र, संजय कुमार, मोहन लाल, राजेंद्र, गिरीश लाल आदि मौजूद थे।
Bageshwar News: हरेला पर्व पर भी धरने पर अडिग रहे सकीड़ा के ग्रामीण, सड़क की दरकार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर सकीड़ा के ग्रामीणों का हरेला पर्व पर भी धरना जारी रहा। उन्होंने गांव के लिए चार साल पूर्व स्वीकृत मोटर मार्ग नहीं…