सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उन्नति ग्राम्य विकास संस्था ने भनोली तहसील अंतर्गत गुरुकुल एकेडमी गुरड़ाबाज में पर्यावरण चेतना के लिए बच्चों की निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। इनका विषय पर्यावरण से संबंधित रहा, ताकि बच्चों में पर्यावरण की समझ पैदा हो। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राजकिशोर जोशी, सचिव अनिल भट्ट, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह गैड़ा, विद्यालय प्रबंधक अमित गोस्वामी, हेम मेहरा, गिरीश भट्ट, गीता राणा, बबीता आर्या, पिंकी उप्रेती, रीता आर्या, भावना आर्या आदि मौजूद रहे।
Almora News: गुरुड़ाबांज में प्रतियोगिताओं के जरिये बच्चों में जगाई पर्यावरण की समझ
RELATED ARTICLES