लालकुआं : वन प्रभाग ने किया अवैध अभिवहन में लिप्त एक डंपर सीज

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही करते हुए…

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध अभिवहन में लिप्त 1 डंपर सीज किया गया है।

वन क्षेत्राधिकारी, गौला रेंज, तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के दिशा-निर्देशों के क्रम में आज शनिवार को लालकुआं उपखनिज निकासी गेट अंतर्गत, कांटे से बाहर आ रही गाड़ियों की नियमित चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04 सीबी 4172 गौला रजि सं. LL 6748 के चालक से लदे उप खनिज रॉयल्टी मांगने पर डंपर चालक द्वारा जो प्रपत्र दिखाए गए उसमें RBM 111.90 कुंटल अंकित है, परंतु वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में रेता लदा पाया गया।

वाहन द्वारा रायल्टी का दुरुपयोग कर तथा रॉयल्टी से भिन्न उप खनिज भर अवैध रूप से अभिवहन करने पर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वाहन को अपने कब्जे में लेकर डोली रेंज वन परिसर में खड़ा कर कार्यवाही की जा रही है।

टीम में पान सिंह मेहता, वन आरक्षी, नीरज सिंह रावत वन आरक्षी, विक्रम सिंह, वन निगम के स्टॉफ नेत्र बल्लभ बृजवासी, गेट प्रभारी लालकुआं उत्तराखंड वन विकास निगम एवं पुष्कर सिंह धामी वन उपज रक्षक लालकुआं शामिल रहे।

हल्द्वानी : मंगलपड़ाव चौकी से 100 मीटर दूर चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़े, लाखों की नगदी पार

Bageshwar : जंगल में पेड़ पर लटका मिला वृद्ध

हल्द्वानी : यहां लगातार इंसानों को निवाला बना रहा बाघ, दहशत

यूक्रेन में फंसे हैं उत्तराखंड के 188 नागरिक, सरकार ने विदेश मंत्रालय को भेजी पहली सूची

Uttarakhand : मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, पहाड़—मैदान में बारिश, ऊंचे पहाड़ों में बर्फवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *