⏩ हल्द्वानी बजार बेचने आया था चोरी के जेवर, एसओजी-पुलिस ने दबोच लिया
⏩ फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही टीम
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
पिछले महीने रोडवेज बस में बैठे यात्री के लाखों के जेवरात और नगदी चुराने वाला आरोपी आज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ गया। आरोपी से चुराया गया माल बरामद कर लिया गया है, जबकि उसके दूसरे फरार साथी की तलाश में टीम दबिश दे रही है। रोचक पहलू यह है कि आरोपी चुराये गये जेवरात अपने इलाके में बेचने में असफल होने पर आज हल्द्वानी बाजार उन्हें बेचने के फिराक में आया था, लेकिन इससे पहले ही एसओजी व पुलिस की टीम को भनक लग गई और वह माल बेच पाने से पहले ही टीम की गिरफ्त में आ गया।
यह है घटना का संक्षिप्त विवरण –
गत 24 जुलाई 2022 को शोबन सिंह नेगी निवासी उपकारागार हल्द्वानी द्वारा अज्ञात युवकों द्वारा वादी के बैग से एक मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी के पायल, एक सोने की नाक की फुल्ली, 18 हजार रूपये नगद व अन्य कुछ सामान चोरी करने बाबत तहरीर पर कोतवाली हल्द्वानी में दी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 379 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।
एक्शन में आई पुलिस टीम
हल्द्वानी में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाये जाने हेतु उच्चाधिकारियों ने तत्काल निर्देश जारी कर घटना का अनावरण करने को कहा। जिसके बाद पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात युवकों की तलाश हेतु हल्द्वानी शहर में घटनास्थल एवं उसके आस -पास के सीसीटीवी कैमरों व संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की पहचान करने के प्रयास किये गये।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
इस बीच पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक आरोपी सलमान पुत्र नन्हे निवासी ग्राम हमीदाबाद थाना विलासपुर जिला रामपुर उप्र उम्र 24 वर्ष डीके पार्क हल्द्वानी के पास खड़ा है। जिस पर पुलिस व एसओजी टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को मय चोरी के सामान गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से 01 मंगलसूत्र पैण्डल पीली धातु का जिसमें पीले व काले रंग के क्रिशटल व चरेऊ लगे लालरंग की डोरी, 01 जोड़ी पायल, 01 नाक की लोंग तथा 200 रूपये बरामद हुए। साथ ही उक्त घटना में प्रयोग की गयी मोटर साइकिल संख्या UK06AB-2802 को भी सीज कर दिया गया।
आरोपी सलमान ने पुलिस को दिए यह बयान
पूछताछ में सलमान ने बताया कि लगभग एक महिने पहले वह रोडवेज बस अड्डा पहुंचा। जहां रोडवेज बस के भीतर बैठे एक व्यक्ति के बैग को काटकर उसने अपने साथी सुलतान पुत्र मुबारकअली निवासी ग्राम खुशहालपुर पोस्ट कुरी थाना छजलैट मुरादाबाद उप्र की मदद से सामान चोरी कर लिया। चुराया गया सामाना दोनों ने आपस में बांट लिया था। इस बरामद जेवर को उसने अपने इलाके में बेचने की कोशिश की तो जेवरात पहाड़ी डिजाईन होने के कारण नहीं बिक पाया। यही कारण था कि वह इसे आज हल्द्वानी में बेचने आया था तो पकड़ लिया गया।
पुलिस टीम में यह थे शामिल
इधर बरामद होने के कारण अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी। उक्त चोरी में आरोपी सुलतान पुत्र मुबारकअली निवासी ग्राम खुशहालपुर पोस्ट कुरी थाना छजलैट मुरादाबाद उप्र भी शामिल है , अतएव उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उनि प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पडाव, कानि. प्रकाश बड़ाल, सजीव कुमार व बंशीधर जोशी शामिल रहे। वहीं एसओजी टीम से उनि नन्दन सिंह रावत- प्रभारी एसओजी नैनीताल, कानि. कुन्दन कठायत, अशोक रावत, भानू प्रताप, त्रिलोक सिंह, अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी शामिल थे।