अल्मोड़ाः बेस अस्पताल में नए आपरेशन थिएटर को देखने पहुंची टीम, लेटलतीफी की वजह जानी

डीएम ने दिए हैं कि जल्द नये थिएटर को शुरू करने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाबेस अस्पताल अल्मोड़ा में बने नये आपरेशन थिएटर के जल्द…




  • डीएम ने दिए हैं कि जल्द नये थिएटर को शुरू करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बेस अस्पताल अल्मोड़ा में बने नये आपरेशन थिएटर के जल्द शुरू होने की आस जगी है। दरअसल, जिलाधिकारी वंदना ने कार्यदायी संस्था को सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज थिएटर के शुरू होने में लेटलतीफी का कारण जानने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की टीम पहुंची। टीम ने थिएटर का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी वंदना ने बेस अस्पताल अल्मोड़ा में बने नए आपरेशन थिएटर को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाओं को पूरा करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों एवं अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों की टीम ने आज ऑपरेशन थिएटर का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने इसके प्रारंभ नहीं हो पाने का कारण जाना। अस्पताल प्रबंधन ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को ऑपरेशन थिएटर को प्रारंभ करने में आने वाली समस्याओं से रूबरू कराया। जिसमें कई कार्य होने बांकी बताए गए हैं। इस पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। टीम में प्रोजेक्ट मैनेजर संजय चौधरी, सहायक अभियंता एनसी जोशी, डॉ. अनिल पांडे समेत अन्य मौजूद रहे।


One Reply to “अल्मोड़ाः बेस अस्पताल में नए आपरेशन थिएटर को देखने पहुंची टीम, लेटलतीफी की वजह जानी”

  1. Ab jab kaam nahin hua toh operation theater ko aarambh kaise karenge chahe zila adhikari aa jaye ya zila judge aa jaye.
    Bhai thekedar ya adhikariyon ke paise kaato, apne aap kaam karenge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *