Almora News: कोरोना संक्रमण से बचाव को जागृति लाने उतरी रेडक्रास की टीम, तमाम लोगों जगाई अलख

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाबढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित होकर रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा की टीम जन जागरूकता पर उतर आई है। समय—समय पर सोसायटी की टीम लोगों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित होकर रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा की टीम जन जागरूकता पर उतर आई है। समय—समय पर सोसायटी की टीम लोगों में कोरोना के नियमों का पालन करने की अलख जगा रही है। आज ​नगर के मिलन चौक में टीम के सदस्यों ने लोगों को मास्क पहनने और पूरी सावधानी बरतने की हिदायत दी।

मंगलवार शाम सोसायटी की टीम ने करीब एक घंटे तक मिलन चौक पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया। जिसके तहत ध्वनि​ विस्तारक यंत्र से सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सचेत किया और नियमों का पालन कर खुद व अन्य लोगों को इससे बचाये रखने की अपील की। इस दौरान मिलन चौराहे पर बिना मास्क पहने जा रहे लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई। कुछ लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। वहीं कुछ लापरवाह लोगों को चेताया गया। उक्त के अलावा जागरूकता कार्यक्रम में गिरीश धवन, गिरीश मल्होत्रा, संजय साह, दीप जोशी, बुद्धिबल्लभ आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *