Bageshwar News: जिले में जल जीवन मिशन योजना की सफलता को कसी कमर

—481 पेयजल योजनाएं गठित, 7801 लाख होंगे खर्चसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरभारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर में नल-नल में जल’…

—481 पेयजल योजनाएं गठित, 7801 लाख होंगे खर्च
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर में नल-नल में जल’ का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिले में कमर कस ली गई है। जल जीवन मिशन योजना के तहत 840 राजस्व ग्रामों में 55943 घरेलू क्रियाशील होंगे। इसके लिए 481 पेयजल योजनाओं का गठन हुआ है। योजना पर 7801 लाख रुपये व्यय होंगे।

जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता पेयजल निगम वीके रवि ने बताया कि प्रथम चरण में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष माह मार्च तक 50390 परिवारों कनेक्शन दिए गए। शेष 5553 घरेलू जल संयोजन पर कार्रवाई की जा रही है। द्वितीय चरण में पेयजल निगम के साथ ही जल संस्थान व सिंचाई खंड कपकोट ने 401 प्राकलन गठित किया है। जिला समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिस पर 31235 लाख रुपये खर्च होंगे और छह पंपिंग योजना भी शामिल हैं। 156 राजस्व गांवों के 9971 परिवारों को पेयजल मिलेगा। उन्होंने बताया कि 848 विद्यालयों हैं। 845 में पेयजल पहुंच गया है। 793 आंगनबाडी केंद्र में तीन में पानी पहुंचाना है। जिले के 407 पंचायतों में 355 पंचायत भवन है, जिनमें से 139 पंचायत भवनों को पेयजल है। 216 पंचायत भवनों को कनेक्शन मिलेंगे। 121 सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, उप केंद्रों में भी पेयजल की व्यवस्था है। 6247.61 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसके सापेक्ष 5589.61 लाख रुपये व्यय हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *