Bageshwar News: राजस्व निरीक्षक व उप निरीक्षक आंदोलन पर अडिग, काम प्रभावित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरराजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षकों ने तहसील परिसर पर धरना दिया। उन्होंने का कि 15 दिन बाद भी शासन-प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षकों ने तहसील परिसर पर धरना दिया। उन्होंने का कि 15 दिन बाद भी शासन-प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली है जबकि शासन ने उन्हें मांगों को लेकर पूर्व में सकारात्मक आश्वासन भी दिया है।

गुरुवार को को गरुड़, कांडा, काफलीगैर, कपकोट और बागेश्वर तहसील परिसरों पर पटवारी गरजे। उन्होंने नारेबाजी की और धरना दिया। कहा कि पिछले दो सप्ताह से वह हड़ताल पर हैं। ग्रामीण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। भूमि और अन्य प्रमाणपत्रों के लिए उन्हें ग्रामीणों के फोन आ रहे हैं। भूमि खरीद आदि भी नहीं हो पा रही है। कई खरीदारों के रजिस्ट्रेशन रुके हुए हैं। उसके बावजूद भी सरकार ने जाग रही है। लोग यदि परेशान रहे तो इसका खामियाजा सरकार को ही भुगतना पड़ेगा।

जिलाध्यक्ष जगदीश परिहार ने कहा कि सरकार ने उनसे वादा किया था कि उनकी मांग पूरी होगी, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा संघों की आपसी सहमति के आधार पर संगठन की आपत्ति के बाद भी एकीकरण का प्रस्ताव तैयार किया है। इस दौरान उन्होंने 16 वें बैच के राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण व राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों के पुनर्गठन पर कार्रवाई न होने पर भी नाराजगी जताई, साथ ही समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने की मांग की। इस मौके पर कुंदन सिंह मेहता, सुरेंद्र कुमार, सुरेश सिंह राठौर, प्रवीण सिंह टाकुली, रमेश चंद्र, भगवती जोशी, मनोज कुमार, पप्पू लाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *