अल्मोड़ा : नाटकीय ढंग से अपने गांव चल दिया एसएसबी का गायब जवान, बेवज़ह कराई फजीहत, रहस्यों ने लगाए प्रश्नचिह्न !

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से रहस्यमय ढंग से गायब हुए एसएसबी की 11वीं बटालियन की एफ कंपनी के जवान का आंखिरकार पता चल गया है। यह जवान…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से रहस्यमय ढंग से गायब हुए एसएसबी की 11वीं बटालियन की एफ कंपनी के जवान का आंखिरकार पता चल गया है। यह जवान किसी को बिना कुछ बताए चुपचाप अपने गांव चल दिया था। भले ही जवान का पता चल गया, मगर वह अचानक बगैर इत्तला के कैसे निकला, क्यों चल दिया और वाहन का इंतजाम कैसे हुआ, यह एक बड़ा रहस्य बना है।
गौरतलब है कि एसएसबी की 11वीं बटालियन की एफ कंपनी जम्मू कश्मीर से डीडीहाट जा रही थी, जो गत शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंची और इस कंपनी का रात्रि विश्राम एसएसबी के एनटीडी अल्मोड़ा कैंपस में हुआ। जहां से सुबह इस कंपनी की रवानगी के वक्त रॉलकाल हुई, तो पता चला कि जवान राजेंद्र चंद्र पुत्र शंकर चंद्र निवासी ग्राम बेल, थाना चिनारी, जिला उधमपुर, जम्मू कश्मीर गायब मिला। इससे एसएसबी के अधिकारियों व जवानों में हड़कंप मच गया। काफी ढूंढखोज हुई, मगर कहीं कुछ पता नहीं लगा। अंततः एसएसबी की ओर से इंसपेक्टर भक्तदर्शन ने थाना कोतवाली अल्मोड़ा में जवान के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आननफानन में जवान की तलाश के लिए एक टीम गठित की है और छानबीन शुरू कर दी। उधर एसएसबी के अधिकारी भी अपनी ओर से पता लगाने में जुटे रहे।
पुलिस टीम यत्र-तत्र तहकीकात करने के लिए फजीहत कर रही थी कि कई घंटों बाद उस जवान के भाई से फोन द्वारा संपर्क हो पाया। पता चला कि वह जवान रात किसी तरह कंपनी से अलग होकर अपने गांव को चल पड़ा। जवान का पता चलने के बाद राहत तो मिल गई है। मगर इस बात से सभी आश्चर्य में पड़ गए कि आंखिर यह जवान रात अपनी कंपनी से अलग कैसे हुआ, एसएसबी कैंपस में सुरक्षा के बावजूद जवान कैसे निकल गया। रात कहां ठहरा या सफर के लिए वाहन उपलब्ध कैसे हुआ आदि-आदि। यह सभी प्रश्न रहस्य बनकर रह गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि पूरी तहकीकात के बाद इन रहस्यों से पर्दा हट पाएगा। एस.एस.बी. के अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई मीडिया को स्टेटमेंट जारी नही किया गया है।

संबंधित ख़बर का लिंक —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *