HomeCrimeबेटे ने मां-बाप को हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला

बेटे ने मां-बाप को हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला

UP News | लखनऊ में बेटे ने मां-बाप की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। शनिवार रात 10 बजे बेटे का माता-पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ी कि बेटा कमरे से हथौड़ा लेकर आया। पत्नी और छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर हटा दिया।

Ad Ad

इसके बाद उसने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए। माता-पिता खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी बेटा वहां से फरार हो गया। लोग पति-पत्नी को KGMU ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद

पूरी घटना मोहनलालगंज के जबरौनी गांव की है। आरोपी विशनेश जबरौली गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम जगदीश (70), जबकि मां का नाम शिवप्यारी (68) था। ADCP अमित कुमावत ने बताया कि आरोपी बेटा फरार है। दो टीमें बनाकर उसकी तलाश की जा रही है। मां-पिता से कहासुनी के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था। बीती रात भी इसी बात पर झगड़ा हुआ। जिसके बाद बेटे ने गुस्से में आकर हथौड़े से माता-पिता पर ताबड़तोड़ वार किए। ADCP ने बताया कि जगदीश के छोटे बेटे गोलू की शादी तय हो गई थी। 10 दिन पहले बरिछा थी। जगदीश माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से छोटे बेटे की शादी के लिए घर की जमीन बेचने चाहते थे। इसका बड़ा बेटा आरोपी विषनैश विरोध कर रहा था।

आरोपी बेहरमी से मां बाप को हथौड़े से मारता रहा। लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे। मौत का तांडव देखते रहे। आरोपी की पत्नी लोगों से गुहार लगाती रही है कि बाबू को बचा लो, लेकिन भीड़ से कोई भी आगे नहीं आया। आरोपी हमले के बाद आसानी से भाग निकला।

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़; तस्वीरों में देखें मंजर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments