BAGESHWER NEWS: नाम कमा रहा पालिका सभासद का सेवा केंद्र, जिलाधिकारी ने भी की सराहना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागनाथ वार्ड के सभासद धीरेन्द्र परिहार द्वारा कोरोना संक्रमण काल में जनसुविधा के लिए प्रारम्भ किए गए ‘सेवा केन्द्र’ एवं “अभियान पहल” के तहत लोगों को सेवा देने का कार्य जारी है। असहाय व बुजुर्ग लोगों को वैक्सीनेशन केंद्रों तक लाने—ले जाने के लिए वाहन सुविधा दी है। साथ ही भोजन व्यवस्था भी की है। सेवा केन्द्र से जुकाम-बुखार की समस्या से ग्रसित लोगों को प्रशासन द्वारा प्रदत्त कोविड किट का वितरण किया गया। विगत 8 दिनों से कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों में कोविड वॉलिंटियर्स को भोजन पैकेट की सुविधा लगातार जारी रही है।
वैक्सीनेशन केन्द्र ब्लॉक बागेश्वर में “अभियान पहल” से जुड़े कार्यकर्ता जुटे रहे। अभियान में बागनाथ वार्ड सभासद धीरेन्द्र परिहार, राहुल साह, दीपक गड़िया, कृष्णा कोरंगा, गोपाल धामी, हरीश आदि थे। इधर जिलाधकारी विनीत कुमार ने भी नगर पालिका सभासद के इस पहल की सराहना करते हुए अन्य लोगों से भी अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभासद धीरेंद्र परिहार द्वारा विगत एक सप्ताह से टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क भोजन एवं असहाय व वृद्धजनों के लिए नगर क्षेत्रों में निःशुल्क वाहन सुविधा मुहैया कराना सराहनीय कार्य है।
आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले
48 घंटे की पैरोल पर बाहर आया रेप—हत्या का आरोपी गुरूमीत राम रहीम
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Uttarakhand : सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
कौन कर रहा विधायक महेश नेगी को Black mail, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 50 लाख मांग रहा कोई शख्स