Almora News: समय के साथ बढ़ेगी स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता—सुहितानंद

—’विवेक उत्सव’ के तहत कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी—शिवानंद हाल व बुक स्टाल का शुभारंभ, चिंतन शिविर—दो पुस्तकों का विमोचन, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहासीएनई रिपोर्टर,…

—’विवेक उत्सव’ के तहत कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी
—शिवानंद हाल व बुक स्टाल का शुभारंभ, चिंतन शिविर
—दो पुस्तकों का विमोचन, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ही रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के तत्वावधान इस बार ‘विवेक उत्सव’ मनाया जा रहा है। जिसके तहत कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला चल रही है। इसी क्रम में अगली कड़ी आज आश्रम परिसर अल्मोड़ा में शिवानंद हाल व बुक स्टाल का शुभारंभ हुआ। दो पुस्तकों का विमोचन हुआ। इस मौके पर आयोजित चिंतन शिविर में मुख्य अतिथि रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ के उपाध्यक्ष स्वामी सुहितानंद महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगितता समय के साथ बढ़ रही है।

आज रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के आश्रम परिसर में स्थित पुस्तकालय में शिवानन्द हॉल और बुक स्टाल का उदघाटन रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ के उपाध्यक्ष स्वामी सुहितानंद महाराज के कर कमलों से हुआ। इस मौके पर आयोजित चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए स्वामी सुहितानंद महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द भारतीय समाज ही नहीं वरन् वैश्विक पथ प्रदर्शक हैं और समय बीतने के साथ ही उनके विचारों की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ रही है और बढ़ेगी। इससे पूर्व स्वागत अभिभाषण में रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने इस स्थान की पवित्रता और महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद के विचार केवल प्रदर्शन के लिए नहीं हैं, अपितु उन्हें अपनाने से ही भलाई व कार्यक्रम की उपयोगिता है। कार्यक्रम में पेटशाल इंटर कॉलेज के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा।

इस मौके पर ‘ज्ञानवृक्ष पुनरोथान’ तथा ‘स्वामी विवेकानंद की अल्मोड़ा की तीन यात्राएं’ पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का रामकृष्ण मिशन वृन्दावन के सचिव स्वामी सुप्रकाशानन्द, मायावती आश्रम लोहाघाट के स्वामी शुद्धीदानंद तथा पंतनगर यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. सलिल तिवारी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बेहतर कार्य के लिए अतिथियों द्वारा नवनिर्मित भवन के निर्माण से जुड़े इंजीनियर, ठेकेदार तथा श्रमिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

आश्रम के साधू समुदाय द्वारा वैदिक मंत्रोचार किया गया। कार्यक्रम में कनखल आश्रम हरिद्वार के स्वामी महाकालानन्द, स्वामी सेवात्मानन्द बेलूर मठ हावड़ा, के स्वामी चन्द्रकान्तानन्द, सरगाछी आश्रम के स्वामी विश्वमायानन्द, देहरादून आश्रम के स्वामी स्व स्वरूपानन्द, कथाअमृत भवन के स्वामी पराप्रेमानन्द, हटामुनिगुरा आश्रम के स्वामी दीप्तीमयानन्द, स्वामी नित्याविदानन्द, स्वामी हरीशवरानन्द, स्वामी देव्यानन्द समेत डॉ. जेसी भट्ट, डॉ. चन्द्र प्रकाश फुलोरिया, गिरीश लाल साह, विनोद साह, पेटशाल इंटर कॉलेज से जनार्दन तिवारी, दीपा तिवारी, भगवत सिंह बनौला, सुरेन्द्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *