Almora News: जिला अस्पताल की समस्याएं प्रमुखता से उठाईं

—सामाजिक कार्यकर्ता ने अधिकारियों से की बातसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने जिला अस्पताल की समस्याओं पर गौर फरमाते हुए उनके निराकरण के…

—सामाजिक कार्यकर्ता ने अधिकारियों से की बात
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने जिला अस्पताल की समस्याओं पर गौर फरमाते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की और मरीजों के हित में व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने अस्पताल की पीएमएस व स्वास्थ्य निदेशक को समस्याओं से अवगत कराया।

श्री पांडे का कहना है कि इन दिनों पंडित हर गोविंद पंत जिला अस्पताल अल्मोड़ा में कुछ व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। जिससे मरीजों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। श्री पांडे ने बताया है कि विद्युत की नियमित आपूर्ति नहीं हो पाने से एक्स रे सहित कई जांचें प्रभावित हो रही हैं, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल में मात्र 125 केवीए क्षमता का जनरेटर स्थापित है, किंतु इस क्षमता से विद्युत नहीं होने की स्थिति में एक्स रे मशीन नहीं चल पाती है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने बताया है कि उन्होंने बिजली कटौती से अस्पताल में हो रही परेशानी से विद्युत विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा और इसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो चुकी है। पुराने कलक्ट्रेट भवन के पास लाइन में आई खराबी दुरुस्त कर दी गई है। उन्होंने इस संबंध में अस्पताल की पीएमएस डा. कुसुमलता से भी बात हुई। उन्होंने पीएमएस को यह भी बताया कि कि चिकित्सालय परिसर में तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट व गुटका आदि का प्रयोग हो रहा है। अस्पताल के शौचालय या कुछ अन्य जगहों पर गुटका इत्यादि की पीकें देखी जा सकती हैं। उन्होंने ऐसे लोगों पर नजर रखकर उन पर जुर्माना लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने अस्पताल को तंबाकू मुक्त करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

श्री पांडे ने बताया कि अस्पताल की समस्याओं के संबंध में उनकी स्वास्थ्य निदेशक डा. शैलजा भट्ट से दूरभाष से वार्ता हुई। जिसमें उनके द्वारा स्वास्थ्य निदेशक को बिजली की समस्या से अवगत कराया गया और अस्पताल विद्युतापूर्ति लगातार बनाये रखने का अनुरोध किया। उन्होंने जिला अस्पताल में गले के आपरेशन में प्रयुक्त होने वाली बॉयल मशीन उपलब्ध कराने, खराब सेनेटाइजर मशीन को ठीक करवाने, अस्पताल को उच्च क्षमता का नया जनरेटर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। श्री पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशक ने उन्हें समस्याओं के निराकरण के संबंध में अस्पताल की पीएमएस से वार्ता करने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *