राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए बागेश्वर के 06 स्वयंसेवी

👉 कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की निःस्वार्थ एवं सराहनीय सेवा का इनाम देहरादून समाचारः कोरोनाकाल में मुश्किल में पड़े लोगों एवं जरूरतमंदों की सराहनीय सेवा करने…

राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए बागेश्वर के 06 स्वयंसेवी

👉 कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की निःस्वार्थ एवं सराहनीय सेवा का इनाम

देहरादून समाचारः कोरोनाकाल में मुश्किल में पड़े लोगों एवं जरूरतमंदों की सराहनीय सेवा करने वाले लोग आज देहरादून में राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए। इनमें बागेश्वर जनपद के 06 लोग शामिल हैं और कोरोनाकाल में समाजसेवी के रुप में मदद का काम करने वाले ये 06 लोग रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर के सक्रिय सदस्य हैं। जिन्हें आज राज्य स्तर पर कोरोना वॉरियर्स पुरस्कार से नवाजा गया है।

शुक्रवार को देहरादून में आयोजित एजीएम बैठक में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह (Lt Gen Gurmeet Singh) ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वार्षिक ग्रांट मीटिंग में कोरोनाकाल में बेहतर कार्य के लिए राज्य पुरस्कार के लिये रेडक्रॉस बागेश्वर के जिला सचिव आलोक पांडेय, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष जंगदीश उपाध्याय, मोइउद्दीन अहमद तिवारी, प्रमोद जोशी, वीएल वर्मा का चयन किया गया था। जिन्हें शुक्रवार को राज्यपाल ने यह सम्मान प्रदान किया।

इस मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि रेडक्रास विश्व की ऐसी संस्था है, जिससे जुड़ने से गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के सेवा करने का जज्बा सभी स्वयंसेवियों में होना चाहिए। देश व राज्य को हमेशा से ही समाज में कार्य करने वाले लोगों की जरूरत रही है। उन्होंने कहा कि प्रभु ने आप सभी को जनसेवा के लिए चुना है और ऐसे लोग वह होते हैं, जो समाज की पीड़ा को महसूस कर सकते हैं। उन्होंने पूरे प्रदेश के 91 स्वयंसेवियों को सम्मानित किया। जिले के रेडक्रॉस सदस्यों के सम्मानित होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक सुरेश गड़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, शिव सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *