बागेश्वर न्यूज : पहाड़ में भी रोजगार की संभवानाएं अपार, बेरोजगारों के लिए खुले आज रोजगार के द्वार
बागेश्वर। पहाड़ में भी रोजगार की संभावनाएं अपार हैं। बस जरुरत है तो इच्छाशक्ति की और साथ में कुछ करने के जज्बे व जूनुन की। अगर ये बातें आप पर लागू होती है तो फिर आप बेरोजगार नहीं बैठ सकते हैं। सरकार आप के साथ है,वो आपको हरसंभव मदद देगी। आज जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पन्त ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 83 आवेदकों ने साक्षात्कार दिया। जिसमें विभिन्न व्यवसायों हेतु दो करोड़ चार लाख 28 हजार का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें बकरी पालन, मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म, रैस्टोरेंट, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, जनरल स्टोर आदि कार्य शामिल हैं।
मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पन्त ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार एवं प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा अपना रोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जो प्रवासी जनपद में आये है उन्हें जनपद में ही अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। कहा कि जिस रोजगार के लिए वह आवेदन कर ऋण ले रहे हैं उसी रोजगार को शुरू करते हुए धनराशि का व्यय करें, जिसे किसी अन्य योजना या कार्य में धनराशि व्यय नहीं की जा सकेगा। उन्होंने महाप्रबन्धक उद्योग एवं सभी बैंक शाखाओं के प्रबन्धकों से कहा कि जो भी आवेदन पत्र बैंकों में ऋण हेतु उपलब्ध कराये जा रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल युवाओं को अपने रोजगार शुरू करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराये। महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 190 ऋण आवेदन पत्र रू0 635.23 लाख के जनपद के विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित किये गये है, जिसके सापेक्ष बैंकों द्वारा 42 ऋण आवेदन पत्रों हेतु रू0 135.49 लाख स्वीकृत किये गये है तथा 12 आवेदकों को रू0 29.35 लाख की धनराशि का ऋण वितरण किया जा चुका है।इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी एनआर जोहरी समेत विभिनन बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।