सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस का ‘मिशन हौसला’ के तहत लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी है। ऐसे उदाहरण हर रोज सामने आ रहे हैं। कहीं जरूरतमंद की मदद की जा रही है, तो कहीं घर—घर जाकर बुजुर्गों का हाल जानने का प्रयास किया जा रहा है।
एक वृद्ध महिला बचुली देवी दूर मंगचौड़ा गांव से रानीखेत बाजार में अपने पुत्र के साथ सिलेंडर भरवाने आई थी। पूछने पर उसने पुलिस को बताया कि वह बहुत दूर गांव से यहां सिलेंडर भरवाने आई है। पैसे सिर्फ सिलेंडर भरवाने के लायक थे, वाहन में यात्रा के लिए नहीं। इसलिए वह पैदल जा रहे हैं। इस पर उप निरीक्षक ब्रजमोहन व कांस्टेबल देवेंद्र तोमक्याल ने उन्हें अपने निजी वाहन से उनके गंतव्य तक छोड़ा। उन्होंने अपनी गरीबी के बारे में भी बताया, तो पुलिस ने उनसे बाजार खुलने पर थाने में आने की बात कही, ताकि हर संभव मदद दी जा सके। महिला ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बारात में नाचते दिखे ड्यूटी से गायब हुए तीन सिपाही, डीसीपी साहब ने सुनाई यह सजा…
बुजुर्गों की ली कुशलक्षेम
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत के निर्देशन में आरक्षी देवेन्द्र सिंह तोमक्याल व पुष्कर सिंह अधिकारी ने नगर के जरूरी बाजार, माल रोड, लालकुर्ती व थापा स्टेट जाकर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए समस्याओं के बारे में पूछा। उनसे किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया, ताकि मदद की जा सके।
उत्तराखंड : 28 दिन की नन्ही बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव, मां पूर्व से ही संक्रमित
Uttarakhand : प्रदेश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 1942 नए संक्रमित, 52 की मौत
Breaking: पोथिंग के पास मैक्स खाई में गिरी, पिता की मौत और नाबालिग पुत्र घायल
Almora : कम हुआ पर थमा नही कोरोना का प्रकोप, आज मिले 102 संक्रमित
Almora : ठेंगे पर नियम रखने वालों की कार व स्कूटी की सीज, लमगड़ा में मेडिकल स्टोरों में चेकिंग