- कुमाऊं महोत्सव के तहत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां जीआईसी के मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित कुमाऊं महोत्सव के तहत विविध प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। गत दिवस आडिशन के तहत गीतों व नृत्यों की भरमार रही।
सांय 05 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात करीब साढ़े 8 बजे तक चला। जिसके तहत आडिशन में शामिल प्रतिभागियों की नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न कुमाऊंनी व राधा-कृष्ण पर आधारित गीतों की भरमार रही। इसके बाद आज शाम होने वाली प्रतियोगिता के लिए 34 में से 24 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसके निर्णायक मंडल में मनमोहन चौधरी, अखिलेश थापा, देवेंद्र भट्ट व अमरनाथ सिंह नेगी शामिल रहे। महोत्सव के तहत कई कलाकारों ने गायकी के हुनर से जादू बिखेरा और विविध गीतों से समां बांधा।
इससे पहले बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 86 बच्चों ने हिस्सा लिया। जूनियर व सीनियर वर्ग में हुई इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजुल बंसल, मीरा जोशी व धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।