नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान रविवार शाम तक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 94 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,34,554 तक पहुंच गयी, इस दौरान 111 और मरीजों ने महामारी को मात दी। इस बीच कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार से कम हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 0.13 फीसदी बनी हुई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 992 रह गयी है। इस अवधि के दौरान 111 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना मुक्त लोगों की कुल संख्या 14,08,567 हो गयी है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24,995 हो गया। राजधानी में मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 75,133 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 52,856 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 22,277 है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,61,110 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना की पहली डोज लेने वालों की संख्या 1,21,222 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 39,888 रही। राजधानी में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या अब महज 300 है। राजधानी में अब कोरोना निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 701 रह गयी है।
यात्रीयों को सुविधा : 10 जुलाई से प्रत्येक शनिवार चलेगी लालकुआं-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
Uttarakhand Corona Update : आज मिले 78 नए केस, 2 मरीजों की मौत, जानें जिलेवार ताजा आंकड़े