Haldwani Breaking : अधेड़ ने बालिका के साथ की छेड़छाड़, पब्लिक ने जमकर धुना

56 साल का है अधेड़, पोती की उम्र की होगी बालिका दुष्कर्म के इरादे से कमरे में ले जाने का प्रयास पुलिस ने किया खिलाफ…




  • 56 साल का है अधेड़, पोती की उम्र की होगी बालिका
  • दुष्कर्म के इरादे से कमरे में ले जाने का प्रयास
  • पुलिस ने किया खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

हल्द्वानी में एक बालिका से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के इरादे से अपने साथ जबरन ले जा रहे एक अधेड़ को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई लगाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गौजाजाली निवासी 10 वर्षीय बालिका पड़ोस में आयोजित किसी समारोह में शामिल होने गई हुई थी। जब वह वापस घर लौट रही थी ‌तो रोस्त में उसे पड़ोस में रहने वाले 56 वर्षीय कन्हैया लाल उर्फ पप्पू सिंधी ने रोक लिया और अपनी पोती की उम्र की इस बालिका के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोप है कि वह बालिका को अपने कमरे में ले जाने का प्रयास करने लगा। इस पर बालिका ने शोर मचाया।

शोर गुल सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी को दबोच लिया। उसकी धुनाई लगाने के साथ ही सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बनभूलपुरा थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। बालिका के परिवारजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *