Bageshwar News: सड़क किनारे खड़ी मैक्स जीप को आग लगाकर किया खाक, जीप स्वामी का रोजगार छिना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की तहसील गरुड़ के ग्राम रियूनी लखमार में अज्ञात लोगों ने सड़क किनारे खड़ी एक मैक्स जीप को आग लगाकर खाक कर दिया। जिससे जीप चालक के पास रोजी रोटी का संकट आ गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत नरग्वाडी के तोक घचिरकोट निवासी पप्पू नेगी रोज की भांति शाम को अपने मैक्स वाहन संख्या यूके 02-0139 को रियूनी के पास सड़क किनारे खड़ी कर अपने घर चले गया। सुबह जब वह वाहन को सवारियों के लेने गया तो उसकी मैक्स पूरी तरह से जल कर खाक हुई थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर उसके वाहन को आग लगा कर जलाया है। वाहन चलकर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले पप्पू नेगी व उसके परिवार पर गम्भीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इधर राजस्व उपनिरीक्षक सुंदर सिंह परिहार ने बताया कि घटना की किसी भी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।
अन्य खबरें
Uttarakhand Corona Health Bulletin: आज चार जिलों में नहीं मिला एक भी केस, पढ़िए जिलेवार ताजा आंकड़े