सीएनई रिपोर्टर
चंपावत में अतिवृष्टि के बाद उफनाई हुड्डी नदी कहर बनकर टूट रही है। नदी ने अपना रूख जिले की पूर्णागिरी तहसील अंतर्गत छेनी गोठ तल्ली गांव Chheni Goth में कर लिया है, जिसके बाद गांव में जबरदस्त जल भराव हो गया है और लोग अपने—अपने घरों को छोड़ भाग गये हैं। नदी में आई बाढ़ ने भयानक तबाही मचाई है, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। बहुत से मकान भी ढह गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से अचानक हुड्डी नदी में बाढ़ आ गई। जिससे तेज बहाव के साथ नदी तहसील पूर्णागिरी के टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत छैनी गोठ तल्ली की ओर मुड़ गई। नदी का रूख गांव की ओर बहते देख गांव वालों के होश फख्ता हो गये और हर कोई अपनी जान बचाकर भागने लगा।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र जोशी ने बताया कि नदी के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों की बहुत सारी कृषि भूमि बह गई, वहीं पानी घरों के भीतर घुस आया। जिससे बहुत से कच्चे मकान भी टूट गये। संयोग से कोई जन हानि नही हुई है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से हीरा देवी, बहादुर राम, कलावती देवी, चरण सिंह, कल्याण राम, बची राम, राजू राम, नर बहादुर राम, मोहन, मथुरा तिवारी आदि के आवासों को बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है।
बड़ी खबर : केजरीवाल का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड के हर परिवार को प्रतिमाह 300 यूनिट फ्री बिजली
इधर एसडीएम ने प्रशासन की टीम के साथ मौके का दौरा किया और जल भराव से हुए नुकसान का जायजा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक चंद्र पाठक भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने सभी प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की घोषणा की है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अन्य खबरें
होटल में महिला सिपाही संग पाये गये पुलिस के यह लापता सीओ, नौकरी तो गई ही, पत्नी की नजरों में भी गिरे
काम की खबर : आज से पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट