AlmoraCrimeUttarakhand
Almora News: आग लगाकर दूसरे के घर को खाक करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ माह पूर्व की घटना और एक माह पूर्व दी थी तहरीर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के दन्या थानांतर्गत आग लगाकर दूसरे के मकान को खाक करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला डेढ़ माह पूर्व का है। अब गिरफ्तारी हो सकी है।
मामले में दन्या थानांतर्गत ग्राम कछियोला निवासी भागीरथी देवी पत्नी किशन सिंह ने गत 18 मई, 2021 को थाना दन्या में तहरीर दी। जिसमें घटना का उल्लेख करते हुए पुलिस को बताया कि 04 मई 2021 को उनके गांव के ही शेर सिंह पुत्र पान सिंह व उनके परिवार के लोगों ने उनके मकान में आग लगा दी। जिससे उनका मकान पूरा जल गया। इस पर थाना दन्या में धारा 436 व 506 भादवि के तहत शेर सिंह व अन्य के खिलाफ मामला पंजीकृत हुआ। इधर मामले के मुख्य आरोपी शेर सिंह को दन्या थाना में तैनात उप निरीक्षक इंदर सिंह ने आज गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।