शिक्षा और सम्मान का अद्भुत संगम
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
श्री पंचेश्वर महादेव शिव मंदिर एवं धर्मशाला समिति के तत्वावधान में मंदिर परिसर में रविवार को 22वीं छात्रवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 11 विद्यालयों के 123 मेधावी, दिव्यांग एवं निराश्रित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही, मेडिकल, सेना व अन्य क्षेत्रों में चयनित चार होनहार छात्रों को ‘प्रतिभा सम्मान’ से नवाजा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट सुश्री गौरी प्रभात ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।
🎤 मुख्य अतिथि का प्रेरणादायी संबोधन
सुश्री प्रभात ने अपने संबोधन में शिक्षा और साक्षरता का अंतर स्पष्ट किया —
“साक्षरता केवल पढ़ने और लिखने की क्षमता है, जबकि शिक्षा व्यक्ति के समग्र विकास की प्रक्रिया है। इसमें ज्ञान, कौशल, मूल्य, नैतिकता और बुद्धिमत्ता का समावेश होता है। हमें शिक्षित होने का परिचय अपने व्यवहार से देना चाहिए।”
उन्होंने बच्चों को देशप्रेम का सही अर्थ समझाते हुए कहा कि —
“देशप्रेम केवल राष्ट्रीय पर्व मनाने और ध्वज फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की प्रगति और समाज की भलाई के लिए कार्य करना ही सच्चा देशप्रेम है। उदाहरण के तौर पर सड़क पर पड़े कूड़े से बचना नहीं, बल्कि उसे स्वयं उठाकर साफ करना और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना देशभक्ति है।”
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन की कठिनाइयों को चुनौती के रूप में स्वीकारें और परिश्रम को सफलता की कुंजी बनाएं।
🏅 मेधावियों को सम्मान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने हाई स्कूल व इंटर के बोर्ड परीक्षा टॉपर्स तथा मेडिकल, सेना और अन्य क्षेत्रों में चयनित चार मेधावियों को सम्मानित किया।

🌟 रानीखेत गौरव सम्मान 2024
इस बार का ‘रानीखेत गौरव सम्मान’ नगर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एस.एन. श्रीवास्तव और चार्टर्ड अकाउंटेंट सी.एम. राणा को प्रदान किया गया।
दोनों सम्मानित हस्तियों ने समिति का आभार व्यक्त किया और समाजसेवा व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
🎖️ समाज की अनूठी पहल: छात्रवृत्ति
समिति ने बताया कि हर वर्ष दी जाने वाली छात्रवृत्तियां नगर व क्षेत्र के नागरिकों द्वारा अपने स्वजनों की स्मृति में भेंट की जाती हैं। इस बार भी अनेक नागरिकों ने योगदान कर शिक्षा की ज्योति को प्रज्वलित करने में सहयोग दिया।
🙏 स्वागत और सम्मान
समिति अध्यक्ष कैलाश पांडे और महासचिव अतुल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
समिति ने शॉल ओढ़ाकर और सम्मान पत्र भेंट कर संयुक्त मजिस्ट्रेट का सम्मान भी किया।
📌 कार्यक्रम संचालन
पूरे समारोह का संचालन महासचिव अतुल अग्रवाल ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में नगरवासी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और गणमान्यजन उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख थे —
अनिल वर्मा, राजेन्द्र पंत, सी.एस. जैन, वीना जैन, मोहन नेगी, हर्षवर्धन पंत, पूरन नेगी, मुकेश फर्त्याल, प्रबंधक रमेश अधिकारी, विमल सती, अगस्त लाल साह, गौरव भट्ट, सोनू सिद्दीकी, परमवीर, मोहन बिष्ट, हरि सिंह कड़ाकोटी, माया जोशी, विमला रावत, खजान जोशी, खजान पांडे, गीता जोशी, जी.सी. जोशी, मंजू मठपाल, विनीता लोहनी, चारू पंत आदि।

