कोरोना मैनेजमेंट : दिल्ली में जांचों में लाई कमी तो संक्रमित भी घटे, मौतों की संख्या ने कर दिया हैरान, आज 340 की गई जान

दिल्ली। कोरोना जांच में पहले के मुकाबले कमी कर देने के बाद अब संक्रमितों का आंकड़ा दिल्ली में जुरूर दिखने लगा है, लेनिक अस्पतालों में हो रही मौतों की संख्या हकीकत बयां कर रही है।
बता दें कि आज सोमवार को जो रिपोर्ट आई है। उसमें कहा जा रहा है कि 4 हजार 525 नए मामले आये हैं। इसे एक बड़ी गिरावट के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। इसका यह लाभ मिला है कि अब अस्पताल के बेड खाली होने लगे हैं। बाजवजूद इसके आज दिल्ली में 340 मौतें हुई हैं। जो यह साबित करने के लिए काफी है कि अभी कोरोना नही जांच कम हुई है।
आपको बात दें कि दिल्ली में इस दौरान 55 हजार से भी कम टेस्ट हुए। गत दिवस कुल 53756 टेस्ट हुए। इससे पहले दिल्ली में एक लाख के ऊपर टेस्ट हो रहे थे।
जहां कोरोना की टेस्टिंग कम हुई, वहीं अब अस्पतालों के बेड भी खाली होने लगे हैं। विभिन्न अस्पतालों में 24104 बेड हैं, उनमें से 15542 भरे हैं और 8562 खाली हैं।
अलबत्ता अब कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि जल्द ही अन्य राज्य दिल्ली की तर्ज पर जांचों का दायरा कम कर कोरोना पर जीत हासिल करने का प्रयास कर सकते हैं।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक
दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत
यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!