AlmoraUttarakhand
मानवता: ड्यूटी पर तैनात जवान खून देने दौड़ा अस्पताल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबिल ने बेस अस्पताल पहुंचकर एक बीमार महिला के लिए खून दिया। उसके इस मानवीय कार्य की कई लोगों ने प्रशंसा की है।
दरअसल, पुलिस लाईन अल्मोड़ा में तैनात कानि. नारायण सिंह की पत्नी का स्वास्थ्य खराब चल रहा है, उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनके लिए ए—पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी। जब ट्रैफिक पुलिस कानि. सूरज नाथ गोस्वामी पुलिस सहायता केन्द्र अल्मोड़ा पर यातायात ड्यूटी में तैनात था, तो उसे उक्त महिला को ब्लड की जरूरत होने का पता चला। तो वह तुरंत बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचा और उसने खून दान किया। इसके लिए महिला के परिजनों व अन्य लोगों ने पुलिस के इस जवान के नेक कार्य की सराहना की।