AlmoraBreaking NewsUttarakhand
Someshwara News: सड़क पर गिरा भारी मलबा, वाहनों की आवाजाही हुई ठप

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
यहां आज अतिवृष्टि के चलते अपराह्न सोमेश्वर—अल्मोड़ा मोटरमार्ग में दाड़िमखोला के पास पहाड़ी पर भूस्खलन हो गया। जिससे बड़ी मात्रा में बोल्डर व मलबा सड़क पर आ गिरा। मलबे ने सड़क जाम कर दी।
वाहनों की आवाजाही थम गई। सड़क पर दोतरफा वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची। जो मलवा हटाने का काम में जुटी है।
जिससे उम्मीद है कि जल्द सड़क पर वाहनों का आवागमन संचालित हो जाएगा।
