✍️ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार को घेरा
✍️ जैंती महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग बंद करने की साजिश की खिलाफत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं जागेश्वर के पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अल्मोड़ा जिले के सालम क्षेत्र की प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार घोर उपेक्षा कर रही है। यहां तक इस क्षेत्र में पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरु की गई विकास योजनाओं को भी सरकार बंद करने पर तुली है। इसी के तहत अब सरकार ने ताजा आदेश जारी कर राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में विज्ञान वर्ग को बंद करने साजिश रच दी है। उन्होंने कहा कि वे इसके खिलाफ 24 घंटे का उपवास कर भावी रणनीति तैयार करेंगे।
श्री कुंजवाल आज होटल शिखर में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने जैंती में वानिकी प्रशिक्षण केंद्र को बंद करने का आदेश जारी किया। इसके बाद राजकीय पालिटेक्निक जैंती ट्रेड बंद कर दिए, जबकि वानिकी प्रशिक्षण केंद्र व पालिटेक्निक के आलीशान भवन भी बने हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति मिली और इसका संचालन भी हुआ। मगर लगातार उपेक्षा के चलते अब नया फरमान जारी कर जैंती महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग को बंद करने की साजिश की है। नये आदेश के तहत विज्ञान वर्ग के 07 शिक्षकों को गुप्तकाशी स्थानांतरित कर दिया है और यह भी कह दिया है कि जब महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग के लिए भवन बनेंगे, तब विज्ञान वर्ग संचालित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में कई योजनाएं शुरु की गईं, जिन्हें सरकार बंद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि भाजपा का पहाड़ प्रेम झूठा है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पहाड़ में शिक्षा व्यवस्था को पंगु बना दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल सिर्फ रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं। सड़कों की हालत खस्ताहाल है। ऐसे में भाजपा सरकार ने राज्य बनाने का मूल मकसद खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में स्वीकृत गैराड़, कपकोट—लमगड़ा, फड़का—मोतियापाथर पंपिंग पेयजल योजनाएं आज खटाई में पड़ी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कमिशनखोरी के चक्कर में सभी कार्यों की गुणवत्ता धराशायी हो रही है। श्री कुंजवाल ने कहा कि यदि सरकार का यही रवैया रहा, तो पर्वतीय क्षेत्र का बड़ा अहित होगा। श्री कुंजवाल ने कहा कि जैंती महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग को बंद करने के खिलाफ वह 25 अक्टूबर को भारत माता मंदिर जैंती में 24 घंटे का उपवास रखेंगे, इसके बाद अगली रणनीति तय होगी। प्रेसवार्ता में उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज व नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी भी मौजूद रहे।