सीएनई रिपोर्टर, गरुड़। पहाड़ घूमने आया एक विदेशी नागरिक अमस्यारी गांव के पास फिसल गया और खेत में असंतुलित होकर गिर गया। उसके पैर में चोट आ गई, जिससे वह घायल हो गया। गांव की महिलाओं ने उसे घायलावस्था में खेत में पड़ा देखा और सड़क मार्ग तक पहुंचाया। इसके बाद वह अपने साथी के साथ एक निजी वाहन में बैठकर अमस्यारी से रवाना हो गया।
रूसी नागरिक बोरिस उम्र 55 वर्ष अपने साथी इगोर उम्र 54 वर्ष के साथ टूरिस्ट वीजा पर इन दिनों भारत में घूमने आया है। इगोर पेशे से सर्जन है। अपने भ्रमण के तहत बोरिस शनिवार देर सायं ग्वालदम से गरुड़ की ओर पैदल घूमने निकला। अमस्यारी गांव के पास उसका पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर एक खेत में गिर गया।
घास लेकर घर को लौट रही महिलाओं ने उसे घायलावस्था में देखा। उसे सड़क की ओर लाने लगे। तीनों एक निजी वाहन से गरुड़ की ओर चल दिए। गरुड़ से आगे भेटा गांव में स्थित एक होम स्टे में वे ठहर गए। सूचना मिलते ही बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ होम स्टे में पहुंचे और जांच की। थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बताया कि तीनों साथी टूरिस्ट वीजा पर घूमने यहां आए हैं।
होम स्टे संचालक पर गिरी गाज, पुलिस ने 5 हजार का काटा चालान
गरुड़। रूसी नागरिकों को होम स्टे में ठहराना होम स्टे संचालक पंकज लोहुमी को भारी पड़ गया। पुलिस ने बिना सूचना दिए विदेशी नागरिकों को ठहराने के आरोप में संचालक लोहुमी का पुलिस एक्ट 52 (3)/ 84 के तहत चालान कर दिया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि होम स्टे संचालक का पांच हजार का चालान काटा गया है।