सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यूं तो कोरोनाकाल शुरू होने के बाद से ही एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक संकटग्रस्त लोगों की मदद करते आ रहे हैं, मगर अब उन्होंने खुद के संसाधनों से मदद का बड़ा कदम उठाते हुए मानवता के धर्म का प्रेरणादायी परिचय दिया है। उनके द्वारा कोरोना संक्रमित गांवों में खाद्यान्न, रसद, सब्जियां, मास्क व सैनेटाइजर का बड़ी मात्रा में वितरण किया जा रहा है।
आज पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने हवालबाग ब्लाक के कोरोना प्रभावित गांवों हवालबाग, उडियारी, नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग, सिराड़ व रोडवेज वर्कशॉप क्षेत्र में के परिवारों को खाद्यान, सब्जियां, रसद, मास्क व सैनिटाइजर आदि सामग्री बांटी। उनके द्वारा मौजूदा विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के ग्रामों व कन्टेनमेन्ट जोन में यह वितरण किया जा रहा है। श्री कनार्टक ने बताया कि पहले चरण में कन्टेनमैंट जोन एवं कोरोना पीड़ित परिवारों को की सहायता की जा रही है, जो बेहद जरूरी है। इससे पूर्व गत दिवस श्री कर्नाटक ने निकटवर्ती ग्राम गधोली व बल्टा क्षेत्र में राहत सामग्री बांटी।
संकट देख पसीजा कर्नाटक का मन
गत वर्ष से शुरू हुए कोरोनाकाल से ही संकटग्रस्त लोगों की मदद के लिए एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का हाथ मदद को बढ़ा है। इस बार भी तमाम लोगों की परेशानियों व संकट को देख उनका मन मानवीय दृष्टिकोण से पसीज गया। इस बारे में श्री कर्नाटक ने बताया कि उनका प्रयास अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्धन परिवारों को वह खुद अपने संसाधनों से हरसम्भव सहायता प्रदान करें। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजने की व्यवस्था की जा रही है। उनका लक्ष्य इस संकटकाल में भोजन जैसी मूलभूत जरूरत से वंचित व्यक्ति व्यक्ति का पेट भरने का है, ताकि कोई भूखा नहीं रहे। श्री कर्नाटक कहते हैं कि कोरोना संक्रमण महामारी एवं कोविड कर्फ्यू के कारण प्राइवेट नौकरी पेशा कई लोगों, छोटे दुकानदारों, कृषकों व मजदूरी करने वालों का रोजगार छिन गया है और उनके समक्ष रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। ऐसे संकटकाल में हर सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करनी चाहिए।
घर पर मिलेगा मुफ्त टिफन
श्री कर्नाटक ने उन लोगों व परिवारों के बारे में भी सोचा है, जो कोरोना संक्रमण के कारण घर में भोजन पकाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति या परिवार, जो भोजन पकाने में असमर्थ हैं, उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें पका भोजन निःशुुल्क टिफनों के माध्यम से उनके निवास स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। संकटग्रस्त लोग भोजन या खाद्यान्न के लिए उनसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।
अल्मोड़ा में 93 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 909 एक्टिव केस
Someshwar : भाजयुमो की मंडल कार्यकारिणी का विस्तार, पवन व योगेश उपाध्यक्ष तथा बोरा बने महामंत्री
Almora : दो अलग—अलग मामलों में पुलिस ने पकड़ी 56 हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार
Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित
Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी