HomeUttarakhandNainitalमोटाहल्दू न्यूज : जय श्री राम के उद्घोष व घी के दिए...

मोटाहल्दू न्यूज : जय श्री राम के उद्घोष व घी के दिए से प्रकाशमय हुआ संपूर्ण क्षेत्र

मोटाहल्दू। अयोध्या में भव्य श्री रामलला के मंदिर का शिलान्यास होते ही संपूर्ण भारतवर्ष में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। आज शहर के हर कोने कोने वह गांव गांव तक हर एक मंदिर व गलियों में जय श्री राम के नारों का उद्घोष सुनाई दे रहा है तो वही घी के दिए जलाकर लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
यहां मोटाहल्दू स्थित प्राचीन शिव मंदिर में घी के दिए जलाकर और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ सुंदर-सुंदर भजन कर भगवान श्री राम व पवनपुत्र हनुमान जी का गुणगान किया गया। एक और दीप प्रज्वलित किए जा रहे थे वहीं दूसरी ओर नन्हे मुन्ने बच्चे फुलझड़ियां वो पटाखे जलाकर खुशियां एक दूसरे पर बांट रहे थे
प्राचीन शिव मंदिर में बीबीवीएम पब्लिक स्कूल मोटाहल्दू की प्रधानाचार्य आनंदी गढ़िया व दलिप सिंह गढ़िया की ओर से घी के दिए प्रज्वलित किए गए एवं मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान राजेंद्र शर्मा, विक्की पाठक, ग्राम प्रधान विपिन जोशी, हर्षित गढ़िया, समाजसेवी कीर्ति पाठक के साथ दर्जनों श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments