Bageshwar News: जिले को मिली पांच ‘खुशियों की सवारी’

लंबे समय से बंद चल रही थी सेवा पल्ले के खर्चे पर घर पहुंच रही थी धात्री महिलासीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले की धात्री महिलाओं के लिए…

लंबे समय से बंद चल रही थी सेवा

पल्ले के खर्चे पर घर पहुंच रही थी धात्री महिला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की धात्री महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें प्रसव के बाद नवजात को घर ले जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। सरकार ने जिले के लिए पांच खुशियों की सवारी स्वीकृत की है। मंगलवार से यह लोगों को सेवा देने लगी है।

मालूम हो कि पहले जिले में तीन खुशियों की सवारी थी। प्रसव के बाद धात्री महिला तथा नवाजात को इस वाहन के माध्यम से निशुल्क घर छोड़ा जाता था। करीब दो साल से यह सेवा बंद हो गई थी। इस बीच लोग वाहन बुक कराकर अपने नवजात को घर ले जाते थे। इसमें उन्हें 500 से लेकर 2000 तक खर्च करने पड़ते थे। अब सरकार ने कैंपा के माध्यम से पांच खुशियों की सवारी स्वीकृत की हैं।

मंगलवार को यह वाहन जिले में आ गए हैं। अब इन्हें जिला मुख्यालय के अलावा सीएचसी कांडा, कपकोट तथा गरुड़ भी भेजा जाएगा। वाहन आने से एक बार फिर धात्री महिला को राहत मिल जाएगी। सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि अभी जिले में पांच खुशियों की सवारी पहुंची है। जो मंगलवार से सेवा देने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *