Bageshwar News: फ्लैग मार्च के आगे—आगे चले जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इसके ​जरिये चुनाव के लिए…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इसके ​जरिये चुनाव के लिए निर्भय माहौल का संदेश देते हुए जनता से शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन को मदद की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार, एसपी अमित श्रीवास्तव डिग्री कालेज से सरयू पुल तक फ्लैग मार्च टीम के साथ रहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व 14 फरवरी को है। शांतिपूर्ण और शतप्रतिशत मतदान की पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता व धारा-144 सीआरपीसी का पालन करना जरूरी है। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, भय मुक्त व बिना किसी प्रलोभन में आए मतदान करने की अपील की। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को शारीरिक दूरी, मास्क और साबुन से हाथ धोने की सलाह दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *