Bageshwar Breaking: वृद्ध का शव अर्द्धनग्न हालत में इस गधेरे में पड़ा मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी, शरीर में खरोंच व सिर में चोट के निशान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जिले की तहसील गरुड़ अंतर्गत सिरकोट-पत्थरखानी मोटरमार्ग के समीप गधेरे में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक वृद्ध है। शव अर्द्धनग्न अवस्था में पाया गया है। सूचना पर चौकी इंचार्ज डंगोली दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
चौकी इंचार्ज डंगोली जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि आज सुबह एक व्यक्ति ने उन्हें फोन से सूचना दी कि सिरकोट-पत्थरखानी मोटरमार्ग पर पत्थरखानी गधेरे में एक व्यक्ति अर्द्घनग्न अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास प्रतीत होती है। आसपास के ग्रामीणों को शव की पहचान के लिए बुलाया गया, मगर किसी ने भी पहचानने से इंकार कर दिया।
उन्होंने बताया कि शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, किंतु अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया है और मृतक के शरीर में खरोंच व सिर में चोट लगी है। उन्होंने आशंका जताई कि शायद गधेरे में बहने से चोट लगी हो। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
अन्य खबरें
Unlock-4 Delhi : कल से खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट, मेट्रो अभी भी 50% कैपेसिटी के साथ- पढ़े नई गाइडलाइन
दिल्ली में भूकंप के झटके, 2.1 रिक्टर स्केल पर नापी गई तीव्रता