लालकुआं न्यूज़ : नगर में बस अड्डा बनाने एवं लीज निरस्त भूमि को कब्जे में लेने की मांग, उपजिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

लालकुआं। नगर में बस अड्डा बनाये जाने एवं लीज निरस्त भूमि को कब्जे में लेने की मांग को लेकर आज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने तहसील…

लालकुआं। नगर में बस अड्डा बनाये जाने एवं लीज निरस्त भूमि को कब्जे में लेने की मांग को लेकर आज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही तहसील रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा को उप जिलाअधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

यहां उत्तराखंड बेरोजगार संगठन कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने लालकुआं तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मौजूद रजिस्टर कानूनगो मोहित बोरा को उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

वही दिये गये ज्ञापन में कहा कि लालकुआं एवं बिंदुखत्ता क्षेत्र की जनता नगर में बस अड्डा व पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण त्रस्त हैं तथा क्षेत्रीय जनता लंबे अरसे से बस अड्डे की मांग करती आ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि लालकुआं कुमाऊं मंडल का प्रमुख शहर है जिसमें हजारों की संख्या में यात्री आते और जाते हैं लेकिन पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण यात्री इधर-उधर भटकते दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि बस अड्डे की व्यवस्था न होने के कारण लोग नेशनल हाईवे पर बसों का इंतजार करते हैं जिस कारण उनमें दुर्घटना का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि नगर के कुछ रसूखदारों द्वारा राजस्व विभाग की कारोड़ो रूपये की लीज निरस्त भूमि पर कब्जा कर रखा है जिससे चलते शहर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यदि लीज निरस्त भूमि राजस्व विभाग के पास होती तो बस अड्डे की समस्या का समाधान हो भी जाता। उन्होंने चेतावनी दी कि राजस्व विभाग द्वारा लीज निरस्त भूमि को जल्दी कब्जे में नहीं लिया गया तो उनके द्वारा क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन होगी।

इधर ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, पूर्व विधायक प्रत्याशी रज्जी बिष्ट, इमरान खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *