सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के खिलाफत जारी है। सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा यहां प्रत्येक मंगलवार को डीडीए को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना जारी है। जहां आज हरेला पर्व की धूम रहीं, वहीं इसके बावजूद गांधी पार्क में समिति ने धरना देकर आवाज बुलंद की। मालूम हो कि प्राधिकरण से पहाड़ में कई तरह की परेशानियां लोग झेल रहे हैं। इसी कारण वर्ष 2017 से लगातार समिति के बैनर तले इसका विरोध हो रहा है।
आज आयोजित धरने को संबोधित करते हुए निवर्तमान पालिकाध्यक्ष एवं समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि लगातार सालों से चल रहे आंदोलन की सरकार अनदेखी कर रही है। इस मांग को पूरा करने में अटकलें लगा रही है। उन्होंने डीडीए को अव्यवहारिक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्राधिकरण को समाप्त करने में ही जनहित है और सरकार को तत्काल इसे खत्म कर देना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी जिला विकास प्राधिकरण का पुरजोर विरोध किया और इसके समाप्त करने की मांग उठाई। इस दौरान डीडीए एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। धरने में संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी समेत हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत, प्रताप सिंह सत्याल, दिनेश रावत, हेम चंद्र जोशी, प्रतेश पांडे, ललित मोहन जोशी, रोबिन मनोज भंडारी आदि शामिल रहे।