HomeUncategorizedराइंका में चल रहे भाषा समर कैंप का रंगारंग समापन

राइंका में चल रहे भाषा समर कैंप का रंगारंग समापन

प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल वितरित

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में गत 27 मई से लगे भारतीय भाषा समर कैंप का आज समापन हो गया है। आज सप्तम दिवस तमाम प्रतिभागियों ने अपने—अपने अनुभवों को साझा करते हुए समर कैंप को अत्यंत उपयोगी बताया। इस दौरान समस्त प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कैंप में आज के कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन की तरह प्रार्थना सभा के साथ हुई। प्रार्थना सभा के पश्चात प्रतिभागी छात्रा वर्षा दानी ने अपनी सारगर्भित आख्या में पिछले छः दिवसों के कार्यक्रमों को वर्णन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिधि एवं विशिष्ट अतिधि के रूप में पी०टी०ए० अध्यक्ष मनोज दानी एवं एस० एम०सी अध्यक्ष तरुण काण्डपाल उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों ने अपने अनुभव को सुनाया। प्रतिभागियों के द्वारा लोकनृत्य एवं देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपस्थित अतिथिगणों ने अपने—अपने विचारों को व्यक्त करते हुए भारतीय भाषा समर कैम्प की गतिविधियों की भूरी—भूरी प्रशंसा की। सात दिवसीय इस समर कैम्प में भोजन माताओं ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था को सुचारू रखा।

प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों में व्यक्त किया कि यह कैंप कुछ दिन और बढ़ा दिया जाता तो अच्छा होता। सात दिवसीय समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए मैडल भी वितरित किए गए एवं प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिया गया। सभी शिक्षकों मनोज पन्त (नो०अ०), हेमचन्द्र आर्या, हिमांशु मठपाल एवं ललित मोहन एवं शिक्षिका श्रीमती लता बिष्ट ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

सात दिवसीय इस समर कैम्प में कार्यालय कर्मचारी कुबेर सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह नेगी व मनोज जोशी का योगदान भी सराहनीय रहा। अंत में नोडल अधिकारी मनोज पन्त ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के ससस्त दिवसों का संचालन शिक्षक हेम चन्द्र आर्य के द्वारा किया गया।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments